बॉलीवुड के इन 3 अभिनेताओं को फिल्मों में फाइट करना सिखा गया, आज नहीं करता कोई याद
FILMI LIFE : आज हम आपको एक ऐसे अभिनेता के बारे में बताने जा रहे हैं. जिन्होंने 90 के दशक की फिल्मों में काम करने वाले अभिनेताओं को फाइट सिखाता था. और फिर वह खुद फिल्मों में उनसे ही मार खाता था. दरअसल हम जिस अभिनेता के बारे में बताने जा रहे हैं उनका नाम गैविन पैकर्ड है. 90 के दशक की कई फिल्मों में विलेन के किरदार में नजर आ चुके अभिनेता गैविन पैकर्ड पैसे से अभिनेता नहीं थे बल्कि एक बॉडीबिल्डर थे. कहा जाता है कि, उनकी दमदार बॉडी के चलते ही उन्हें फिल्मों में काम मिला था. जो फिल्म की शूटिंग के दौरान फिल्म की हीरो को फाइट सिखाता था और उसी फिल्में विलेन बन कर उसी हीरो का मार खाता था. एक दुख की बात तो यह है कि, संजय दत्त और सुनील शेट्टी जैसे अभिनेताओं को फाइट सिखाने के बाद भी आज बॉलीवुड उन्हें भूल चुका है. आइये जानते हैं किन किन अभिनेताओं को गैविन ने फाइट करना सिखाया था.
1 . अक्षय कुमार
साल 1996 में आई फिल्म खिलाडियों के खिलाडी में गैविन ने उन्हें फाइट करना सिखाया था.
2 . सुनील शेट्टी
साल 1995 में रिलीज हुई फिल्म गद्दार में उन्होंने शुनील को फाइट सीखने और उन्हें बॉडीबिल्डर बनाने में खूब मदद की थी.
3 . संजय दत्त
सड़क और फ़तेह जैसी फिल्मो में गैविन ने संजू को फाइट और स्टैंट करना सिखाया था. सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि उन्हें बॉडी बनाने में उनका ही हाथ रहा था.
गैविन की कौन सी फिल्म आपको सबसे ज्यादा पसंद हैं. कमेंट कर अपनी राय हमें जरूर बताएं।
अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो निचे दिए गए पिले बटन पर क्लिक करके हमें जरूर फॉलो करें। धन्यवाद !!
Post a Comment