बॉलीवुड की इन 5 फिल्मों को देखने के लिए दर्शक को उल्टे पैसे मिलने चाहिए
1. तीस मार खा
अक्षय कुमार की ये फिल्म तीस मार खा बकवास और बेवकूफ कॉमेडी वाली फिल्म थी. फिल्म के शुरुआत से ही पूरी फिल्म के बेहुदेपन का अंदाजा दर्शक को लग जाता है. अक्षय कुमार और कटरीना ने इस फिल्म में खूब ओवरएक्टिंग की थी.
2. हिम्मतवाला
अजय देवगन की अब तक की सबसे ख़राब फिल्म हिम्मतवाला है. जिसे देखने के लिए वाकई हर दर्शक को बहुत हिम्मत चाहिए. जिस फिल्म में कंटेंट के नाम पर बेहूदापन दिखया गया था.
3. क़र्ज़
हिमेश रेशमियां की फिल्म के नाम और हीरोइन के आलावा फिल्म में कुछ भी अच्छा नहीं था. यकीन न हो तो एक बार जरूर देख लेना ये फिल्म.
4. तेवर
सोनाक्षी सिन्हा और अर्जुन कपूर की इस फिल्म में 'सलमान का फैन' का गाना ही दर्शकों सिर्फ और सिर्फ पसंद आया था.
5. जोकर
इंडस्ट्रीज में साजिद खान और फराह खान का अच्छा और बड़ा नाम होने के बावजूद क्या देखकर दोनों ने फिल्म बनाई पता नहीं चलता.
आपके हिसाब से कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा बेहूदा फिल्म है. कमेंट कर अपनी राय हमें जरूर बताएं।
अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो निचे दिए गए पिले बटन पर क्लिक करके हमें जरूर फॉलो करें। धन्यवाद !!
Post a Comment