पैसों से नहीं दिल से अमीर है बॉलीवुड के ये 5 अभिनेता, चौथा दिलदार कहलाता है
1. अक्षय कुमार
अक्षय कुमार अपनी आई का अधिक से अधिक हिस्सा लोगों की और सरहद पर शहीद होने वाले फौजियों की भलाई में लगाते हैं जिससे वह लोगों की दुआओं के भागीदार बनते हैं.
2. अमिताभ बच्चन
आपको तो पता होगा कि अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड का महानायक कहा जाता है. जो सालों से गरीब किसानों की सहायता के साथ साथ देश में आने वाली हर कुदरती आपदा के दौरान मदद के लिए सबसे पहले आगे आते हैं.
3. नाना पाटेकर
मराठवाड़ा में सूखे के दौरान नाना पाटेकर ने गरीब किसानों के लिए करोड़ों रुपये दान कर दिए थे. जिनमें से कुछ किसानों को उन्होंने दान देकर आत्महत्या करने से भी रोका था.
4. सलमान खान
सलमान खान को यूंही बॉलीवुड का भाईजान नहीं कहा जाता है. आपको बता दें कि, सलमान खान पिछले कई वर्षों से बीइंग ह्यूमन नाम का एक एनजीओ चलाते हैं. जो एनजीओ गरीब परिवारों को और उनके बच्चों को खाने पीने से लेकर उनके पढ़ाई का खर्चा उठाती है.
5. शाहरुख खान
शाहरुख खान भी देश में आने वाली हर आपदा के दौरान पीड़ित लोगों की मदद करते रहते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं वह मेक ए विश फाउंडेशन भी चलाते हैं. जो फाउंडेशन गरीब और असहाय लोगों को सभी तरह की सेवा करती है.
आपकी राय में कौन सा अभिनेता सबसे ज्यादा गरीब लोगों की सेवा करता है. कमेंट कर अपनी राय हमें जरूर बताएं।
अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो निचे दिए गए पिले बटन पर क्लिक करके हमें जरूर फॉलो करें। धन्यवाद !!
Post a Comment