100 करोड़ से चंद कदम दूर हैं अक्षय कुमार की केसरी, जानिए छठे दिन की कमाई
FILMI LIFE : 21 मार्च को रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म केसरी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करती जा रही है। बता दे की, जल्द ही केसरी 100 करोड़ के क्लब में शुमार हो जाएगी। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि फिल्म दर्शकों में काफी पसंद भी हो रही हैं. तो कहीं लाखों दर्शक अक्षय की एक्टिंग की तारीफ करते नहीं थक रहे.
जानिए पहले दिन लेकर आज तक की कूल कमाई का आंकड़ा
21 मार्च - 21.50 करोड़ रुपये
23 मार्च - 16.75 करोड़ रुपये
24 मार्च - 18.75 करोड़ रुपये
25 मार्च - 21.51 करोड़ रुपये
26 मार्च - 8.2 करोड़ रुपये
27 मार्च - कुल कमाई 93.32 करोड़ रुपये
फिल्म की कहानी 1897 में हुए सारागढ़ी युद्ध पर आधारित
आपको तो पता ही होगा की इस फिल्म की कहानी फिल्म की कहानी 1897 में हुए सारागढ़ी युद्ध पर आधारित है। इस युद्ध करीब 10 हजार अफगानी सैनिकों और 36 सिख रेजिमेंट के 21 जवानों के बीच हुआ था। 12 सितंबर 1897 के दिन 10 हजार अफगानी सैनिकों ने युद्ध छेड़ दिया था। जिस युद्ध में करीब 600 लोगों ने अपनी जान गावै तो 4800 लोग घायल हुए थे।
कमेंट कर अपनी राय हमें जरूर बताएं।
अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो निचे दिए गए पिले बटन पर क्लिक करके हमें जरूर फॉलो करें। धन्यवाद !!
Post a Comment