Header Ads

अपने परिवार के खिलाफ जाकर इन 5 अभिनेताओं ने की थी शादी, चौथे ने लिपस्टिक से भर दी थी मांग

FILMI LIFE : फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई अभिनेता और अभिनेत्रियों आज शादीशुदा हैं. जीन में से कई सितारे के बच्चे भी बड़े हो गए हैं. आप लोगों को बहुत कम पता होगा कि, फिल्मों में काम करने वाले गुजरे जमाने के सितारों ने किस तरह शादी की थी. ऐसे में आज हम आपको बॉलीवुड के उन पांच अभिनेताओं के बारे में बताने जा रहे हैं. जिन्होंने अपने परिवार के खिलाफ जाकर अपने पसंदीदा पार्टनर के साथ शादी की थी.
1. आमिर खान
आपको शायद पता नहीं होगा पर फिल्मों में आने से पहले आमिर खान एक छात्रा से प्यार कर बैठे थे. जो कोई और नहीं बल्कि रीना दत्ता है. जब आमिर खान अपनी पहली फिल्म कयामत से कयामत तक की शूटिंग कर रहे थे तब भी फिल्म के सेट पर वह उनसे मिलने भी आया करती थी. सिर्फ इतना ही नहीं फिल्म के एक गाने में दोनों एक साथ भी नजर आ चुके हैं. फिल्म रिलीज के बाद जैसे ही आमिर खान शादी के लिए लायक हुए उन्होंने तुरंत अपने परिवार को बताए बिना और उनके खिलाफ जाकर साल 1986 में उनसे शादी कर ली.
2. शक्ति कपूर
फिल्म किस्मत के सेट पर पहली बार शक्ति कपूर और शिवांगी कोल्हापुरी का मिलन हुआ था. जहां एक दूसरे को देखते ही दोनों ने शादी करने का फैसला तक कर डाला. इस शादी के लिए दोनों के परिवार राजी नहीं थे. फिर भी दोनों ने 1982 में घर वालों के खिलाफ जाकर सात फेरे लिए थे.
3. शम्मी कपूर
शम्मी कपूर और गीता बाली की पहली मुलाकात साल 1955 मिस कोका कोला के आयोजन में हुई थी. उस दौरान दोनों ही अपने अपने करियर के दौरान संघर्ष कर रहे थे. लेकिन इन दोनों के बीच दोनों परिवार शादी के लिए रजामंदी नहीं दे रहे थे. जिसके बाद दोनों ने परिवार को बिना पूछे शादी कर ली थी.
4. शशि कपूर
शशि कपूर अपने ज़माने में एक विदेशी लड़की जेनिफर कैंडलर अपना दिल दे बैठे थे. हालांकि विदेशी होने के चलते उनके परिवार उन्हें नहीं पसंद करता था. इसके बाद उन्होंने परिवार को बिना बताए ही साल 1958 में जेनिफर से शादी कर ली.
5. जितेंद्र
श्रीदेवी, जयाप्रदा और श्रीदेवी जैसी अभिनेत्रियों के साथ नाम जुड़ने के बावजूद जितेंद्र एक एयर हॉस्टेस शोभा नाम की लड़की को दिल दे बैठे थे. जिसके बाद उन्होंने परिवार को बताए बिना ही शोभा से लव मैरिज कर लिया था.
परिवार को बिना बताए और घर से भाग कर शादी करने वाले इन सितारों के बारे में आपका क्या कहना है. कमेंट कर अपनी राय हमें जरूर बताएं।
अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो निचे दिए गए पिले बटन पर क्लिक करके हमें जरूर फॉलो करें। धन्यवाद !!

कोई टिप्पणी नहीं