इन 5 अभिनेताओं ने अपनी उम्र बढ़ा कर अपने ही माता-पिता की भूमिका निभा कर कमाल कर दिया
FILMI LIFE : आज से पहले आपने कई बॉलीवुड फिल्मों में काल्पनिक और असली किरदार देखे होंगे. क्युंकि ऐसी फिल्में ज्यादातर भारत में ही बनती है और ज्यादातर भारतीय लोग भी देखते हैं. ऐसे में आज हम आपको बॉलीवुड के उन 5 अभिनेताओं के बारे में बताने जा रहा हूं. जिन्होंने अपनी ही फिल्म में अपनी उम्र बढ़ाकर अपने ही माता पिता की भूमिका निभाकर कमाल कर दिखाया था.
रितिक रोशन ने अपने सुपरहिट फिल्म क्रिश में के अंत में ऋतिक रोशन अपने 70 साल के रोहित के किरदार में दिखते हैं जो क्रिश के पिता होते है.
साल 1992 में आई फिल्म संगीत में माधुरी दीक्षित ने मां और बेटी का दोनों का किरदार माधुरी नहीं निभाया था.
3. राजेश खन्ना
राजेश खन्ना ने भी साल 1981 में आई फिल्म दर्द में डबल रोल में नजर आए. जिस फिल्म में खुद राजेश खन्ना बाप बेटे का किरदार निभाया था.
साल 1996 में रिलीज हुई फिल्म इंग्लिश बाबू देसी मेम में शाहरुख खान ने तीन अलग-अलग किरदार निभाए थे. जिनमें एक बात और दो जुड़वा भाइयों का रोल दर्शकों को बहुत पसंद आया था.
5. अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन ने आज से पहले कई अपने सुपरहिट फिल्मों में डबल रोल में नजर आए हैं. जिन्होंने कभी आखरी रास्ता और सूर्यवंशम जैसी सुपरहिट फिल्मों में बाप बेटे का किरदार खुद निभाया था.
आपकी राय में एक ही अभिनेता द्वारा निभाई गई बाप बेटे के इन किरदार में से आप किसे सबसे ज्यादा पसंद करते हो. कमेंट कर अपनी राय हमें जरूर बताएं।
अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो निचे दिए गए पिले बटन पर क्लिक करके हमें जरूर फॉलो करें। धन्यवाद !!
Post a Comment