Header Ads

ये हैं बॉलीवुड के 5 सबसे अमीर फिल्म निर्माता , चौथा 190 करोड़ डॉलर का अकेला मालिक

FILMI LIFE : आज बॉलीवुड में एक से बढ़कर सुपरहिट और सफल फिल्म निर्माता देखने को मिल जायेंगे. जिन में से कई निर्माताओं ने अब तक बॉलीवुड को सबसे बहेतरीन और दमदार फिल्मे दी हैं. इस में आज हम बॉलीवुड फिल्मो के उन 5 फिल्म निर्माताओं के बारे में चर्चा करेंगे. जो बॉलीवुड इंडस्ट्रीज के सबसे बड़े अमीर फिल्म निर्माता हैं.
1 . करण जौहर
धर्मा प्रोडक्शंस सबसे पहले मालिक करण जौहर के पिता यश जौहर थे। अब इसके मालिक करण जौहर बन गए है. धर्मा प्रोडक्शंस के तले अब तक के3जी(कभी ख़ुशी कभी गम), कुछ कुछ होता है जैसी हिट फिल्मों का निर्माण हुआ है. जो आज करीब 175 मिलियन डॉलर के मालिक हैं.
2 . सूरज बड़जात्या
एक बॉलीवुड अभिनेता होने के साथ-साथ आमिर खान एक प्रोडक्शन हाउस के मालिक भी है. चीन के प्रोडक्शन हाउस के तले लगान, तारे ज़मीन पर, धोबी घाट और रंग दे बसंती कैसी फिल्मों का निर्माण हो चुका है. बता दें कि आज आमिर खान करीब 180 मिलियन डॉलर के अकेले मालिक है.
3. एकता कपूर
टीवी की जानी मानी और सुपरहिट टीवी सीरियलों की प्रोडूसर रही एकता कपूर अपने पिता की प्रोडक्शन कंपनी बालाजी मोशन पिक्चर्स को चला रही है. जो आज 85 मिलियन डॉलर की मालिक है.
4. अनिल अंबानी
आपको तो पता ही होगा कि अनिल अंबानी भारत के सबसे फेमस और आमिर बिजनेसमैन धीरूभाई अंबानी के बेटे हैं. जो एक बिजनेसमैन होने के साथ-साथ अपने खुद के प्रोडक्शन हाउस के मालिक भी है. जिनकी प्रोडक्शन हाउस कंपनी का नाम रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट है. जिनके प्रोडक्शन हाउस तले सिंघम और काइट्स जैसी फिल्में बन चुकी है. जो एक बिजनेसमैन और प्रोडूसर होने के नाते आज करीब 190 करोड डॉलर के मालिक हैं.
5. शाहरुख खान
एक्टर होने के साथ-साथ शाहरुख खान अब तक कई फिल्मों में प्रोडूसर के तौर पर काम कर चुके हैं. जिनके प्रोडक्शन कंपनी का नाम रेड चिल्ली इंटरटेनमेंट है. जो आज 750 मिलियन डॉलर के मालिक हैं.
कमेंट कर अपनी राय हमें जरूर बताएं।
अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो निचे दिए गए पिले बटन पर क्लिक करके हमें जरूर फॉलो करें। धन्यवाद !!

कोई टिप्पणी नहीं