सुपरहिट फ़िल्में लगान और बॉर्डर के ये 10 कलाकार आज नहीं हैं जिंदा, जानकर यकीन नहीं करोगे
साल 1999 के कारगिल युद्ध और 1971 के युद्ध जैसे कई वास्तविक युद्धों ने बॉलीवुड के कई फिल्म निर्माताओं को फिल्में बनाने के लिए प्रेरित किया था। एक ऐसी ही फिल्म बॉर्डर जो जो १९७१ के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है। जिस फिल्म के मुताबिक असल में जहाँ के लाँग्वला पोस्ट पर 120 भारतीय जवान सारी रात पाकिस्तान की टाँक रेजिमेंट का सामना करते रहे थे। तब जाकर भारत यह युद्ध जीता था. जिस फिल्म में काम करने वाले कई अभिनेताओं को आप जानते ही होंगे. लेकिन, आज आपको पता नहीं होगा उस फिल्म में काम करने वाले कुछ एक्टर आज इस दुनिया में जिंदा नहीं हैं.
आपको बता दे की, राजीव ने कुछ वजह से 24 फरवरी साल 2004 को दिल्ली स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली थी.
2 . अमृत पाल
19 जून साल 2017 को लिवर की बीमारी के चलते अमृत पल का निधन हो गया था.
साल 2001 में रिलीज हुई आमिर खान स्टारर फिल्म लगान महारानी विक्टोरिया के ब्रिटानी राज की एक सूखा पीडित गांव के किसानो पर कठोर ब्रिटिश के ज़माने मेंलगाने वाले लगान की स्टोरी है। जब किसान लगान कम करने की मांग करते हैं, तब ब्रिटिश अफ़्सर कहते हैं की अगर क्रिकॅट के खेल में ब्रिटिश टीम को गांव के लोग हरा देंगे तो वह पूरी लगान मांफ़ कर देंगे। जिसके बाद गांव वाले इस चुनौती को स्वीकार करके मैच जितने में सफल होते हैं. इस फिल्म को आपने कई बारे देखा ही होगा पर क्या आपको पता हैं एक ही फिल्म में इतने सरे काम करने वाले कलाकारों में से आज कौन सा कलाकार जिंदा हैं और कौन जिंदा नहीं हैं. तो आइये में आपको बताता हु की आज इस दुनिया में इस फिल्म में काम करने वाला कौन सा कलाकार जिंदा नहीं हैं.
फिल्म में गुरा मामारे के किरदार में नजर आये राजेश का निधन 14 जनवरी साल 2016 को उनके हैदराबाद स्थित घर पर दिल का दौरा पड़ने से हुआ था.
फिल्म में संभुकाका के किरदार में दिखे अभिनेता ऐ के हंगल का निधन 26 अगस्त 2012 एक लम्बी बीमारी के बाद हुआ था.
फिल्म में ईश्वर का किरदार प्ले करने वाले एक्टर श्रीवल्लभ व्यास का अवसान 7 जनवरी 2018 को स्ट्रोक की वजह से हुआ था.
दोनों फिल्मो में सबसे ज्यादा किस अभिनेता का अभिनय आपको पसंद आया था. कमेंट कर अपनी राय हमें जरूर बताएं।
अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो निचे दिए गए पिले बटन पर क्लिक करके हमें जरूर फॉलो करें। धन्यवाद !!
Post a Comment