Header Ads

बॉलीवुड फिल्मों में इन 20 भाइयों की जोड़ियां रही सुपरहिट, चौथी को जमाना कभी नहीं भूल पाएगा

FILMI LIFE : वैसे तो बॉलीवुड फ़िल्में भाई भाई को लेकर कई तरह की फिल्में बन चुकी है. जिनमें से कुछ फिल्में सुपरहिट रही तो कुछ फिल्में बुरी तरह से फ्लॉप रही थी. ऐसे में आज मैं आपको बॉलीवुड फिल्मों की भाइयों की जोड़ी के बारे में बताने जा रहा हूं. जो फिल्मों में सबसे ज्यादा सुपरहिट साबित हुई थी.
1. अमर अकबर एंथोनी
70 के दशक में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना और ऋषि कपूर स्टारर फिल्म अमर अकबर एंथोनी उस दौर की सबसे सुपरहिट फिल्म रही थी. जिस फिल्म में तीन तीन भाइयों की जोड़ी दर्शकों को बहुत पसंद आई.
2. राम लखन
साल 1989 में रिलीज हुई अभिनेता अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ की सुपरहिट फिल्म राम लखन को भला आज तक कौन भूल पाया है. जिस फिल्म में एक बार पुलिस ऑफिसर बनकर नजर आया तो दूसरा मवाली के रूप में नजर आए थे.
3. करण अर्जुन
साल 1995 में रिलीज़ हुई फिल्म करण अर्जुन में शाहरुख खान और सलमान खान दो सगे भाई बनकर नजर आए थे. जिस फिल्म वह अपने दुश्मन से बदला लेने के लिए दोबारा जन्म लेते हैं. जो ऊस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म रही थी.
4. हेलो ब्रदर
साल 1999 में सलमान खान एक बार फिर अपने सगे भाई अरबाज खान के साथ फिल्मी पर्दे पर भाई बनकर नजर आए. जिस फिल्म में दोनों भाइयों की कॉमेडी दर्शकों को बहुत पसंद आई थी.
5. गोपी किशन
साल 1994 में आई फिल्म गोपी किशन में अभिनेता सुनील शेट्टी डबल रोल में नजर आए थे. जिस फिल्म में दोनों ने दो सगे भाइयों का किरदार निभाया था. जिनमें से बड़े भाई ने एक्शन से और दूसरे ने अपने दमदार कॉमेडी से दर्शकों का मनोरंजन दिया था.
6. कच्चे धागे
फिल्म कच्चे धागे में अजय देवगन और अभिनेता सैफ अली खान एक दूसरे के सौतेले भाई बनकर नजर आए थे. जो दोनों ही भाई फिल्म में कई तरह के क्राइम करते नजर आते हैं.
7. हम साथ साथ हैं
90 के दशक की सबसे सुपरहिट पारिवारिक फिल्म हम साथ साथ हैं में सलमान खान, सैफ अली मोहनीश बहल की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था.
8. रेस
2000 के दशक में बनी फिल्म रेस में अभिनेता सैफ अली खान और अक्षय खन्ना एक दूसरे के सगे भाई बनकर नजर आए थे. जो एक्शन फिल्म को लोगों को बहुत पसंद आई थी.
9. दीवार
और सबसे अंत में बात करेंगे अभिनेता शशि कपूर और अमिताभ बच्चन स्टार फिल्म दीवार की. जिस फिल्म को जमाना आज तक नहीं भूल पाया है.
भाइयों पर बनी बॉलीवुड की इन 9 फिल्मों में से आपकी पसंदीदा कौन सी फिल्म है. कमेंट कर अपनी राय हमें जरूर बताएं।
अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो निचे दिए गए पिले बटन पर क्लिक करके हमें जरूर फॉलो करें। धन्यवाद !!

https://www.filmykeeday.com/best-bollywood-films-on-brothers/

कोई टिप्पणी नहीं