बॉलीवुड के 5 अंजान अभिनेता जिसे दर्शक ही नहीं पूरी दूनिया भूल चुकी है
FILMI LIFE : पिछले कई वर्षों से आप भी बॉलीवुड की कई फिल्में देखते आए होंगे. जिन फिल्मों में काम करने वाले कई फिल्मी सितारें आपके पसंदीदा सितारे रहे होंगे. जिनमें से ज्यादातर पुरानी फिल्मों के फिल्मी कलाकारों को आप जानते होंगे तो कुछ कलाकारों को अब जान कर भी भूल गए होंगे. ऐसे में आज मैं आपको बॉलीवुड के उन पांच अनजान सितारों के बारे में बताने जा रहा हूं. जिसे दर्शक ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया भूल चुकी है.
1. अनिरुद्ध अग्रवाल
आज से कुछ दशक से पहले की कई फिल्मों में अनिरुद्ध अग्रवाल ने खतरनाक और बेहतरीन एक्टिंग की है. जिन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में भूतिया रोल किए हैं. जिन्होंने बंद दरवाजा, बैंडिट क्वीन, मेला और जानी दुश्मन जैसी फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग की थी.
2. जैक गौड
जैक गॉड ने भी करण अर्जुन, कोयला और जुड़वा जैसी सुपरहिट मूवी में खूंखार विलेन के किरदार निभाए थे. लेकिन आज वह हमारे बीच नहीं हैं. आपको बता दें कि साल 2000 में हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हो गया था.
3. बॉब क्रिस्टो
मर्द, गिरफ्तार, कालिया और मिस्टर इंडिया जैसी कई फिल्मों में खतरनाक विलेन का किरदार निभा चुके बॉब क्रिस्टो का निधन साल 2011 में किसी बीमारी की वजह से हो गया था.
4. गेविन पैकार्ड
भारतीय होने के बावजूद गैविन का चेहरा विदेशियों से काफी मिलता-जुलता था. जिसके चलते ही उन्हें बॉलीवुड में काम करना बहुत आसान हो गया था. अभिनेता होने के साथ-साथ उन्होंने संजय दत् और शाहरुख खान के जैसे अभिनेताओं को भी ट्रेन किया था. हालांकि साल 2012 में किसी गंभीर बीमारी की वजह से उनका अवसान हो गया था.
5. मानिक ईरानी
बॉलीवुड की दुनिया में बिल्ला के नाम से मशहूर हुए अभिनेता मानिक ईरानी ने सबसे ज्यादा अमिताभ बच्चन की फिल्मों में विलन बनकर नजर आए थे. कुछ सालों पहले किसी लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हो गया था.
बॉलीवुड के इन पांच अभिनेताओं में से आपकी राय में सबसे अच्छा विलेन कौन रहा. कमेंट कर अपनी राय हमें जरूर बताएं।
अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो निचे दिए गए पिले बटन पर क्लिक करके हमें जरूर फॉलो करें। धन्यवाद !!
Post a Comment