Header Ads

अपनी पहली फिल्म के हीरो से दिल लगा बैठी थी बॉलीवुड की ये 5 अभिनेत्रियां,

FILMI LIFE : आज बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे हैं जो अपने ही साथ काम करने वाले फिल्मी सितारों से प्यार कर बैठे थे. जिनमें से कुछ लोगों की शादी हो गई तो कुछ लोग शादी तक नहीं पहुंच पाए. ऐसे में आज मैं आपको बॉलीवुड की उन 5 अभिनेत्रियों की बात करूंगा. जो अपनी पहली फिल्म के हीरो से दिल लगा बैठी थी.
1. आलिया भट्ट
साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से आलिया भट्ट ने बॉलीवुड में कदम रखा. फिल्म रिलीज के बाद फिल्म के दो हीरो वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ आलिया के इश्क के चर्चे खूब उड़े थे.
2 . टीना मुनीम
टीना ने संजय दत्त की पहली फिल्म रोकी से बॉलीवुड में कदम रखा था. लेकिन असल जिंगदी में वह दोनों ही एक दूसरे के खूब प्यार करते थे. पर ड्रग्स और शराब की लत की वजह से टीना ने संजय को छोड़ दिया था. जिसके बाद टीना ने साल 1991 में अनिल अंबानी से साथ शादी कर ली थी.
3 . ज़ीनत अमान
फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा से ज़ीनत ने अभिनेता देव आनंद के साथ फिल्मो में कदम रखा था. जिस फिल्म के बाद दोनों ही एक दूसरे के खूब चाहने लगे. लेकिन आगे जाकर ज़ीनत ने उनका साथ छोड़ दिया था.
4 . अमृता सिंह
अमृता ने सनी देओल की फिल्म बेताब से एक्टिंग करना शुरू किया था. पर एक साथ काम करते करते वह उनसे असल में प्यार करने लगी थी. लेकिन उस समय सनी पहले से शादीशुदा होने के चलते अमृता का पीरा पूरा नहीं हो पाया.
5 . श्रीदेवी
श्रीदेवी ने बॉलीवुड में जीतेन्द्र की फिल्म हिम्मतवाला से लिड रोल करना शुरू किया था. जिस फिल्म के बाद जीतेन्द्र और श्रीदेवी एक दूसरे को दिल दे बैठे थे. हालांकि उनकी जिंदगी में मिथुन की एंट्री होने के बाद जीतेन्द्र का साथ श्रीदेवी ने छोड़ दिया था.
6 . मीनाक्षी शेषाद्रि
अपनी पहली फिल्म हीरो के सेट पर मीनाक्षी जैकी को अपना मान चुकी थी. पर उस समय जैकी शादीशुदा होने के करना मीनाक्षी का यह सपना पूरा नहीं हो पाया था.
7 . नीलम कोठारी
गोविंदा की फिल्म इलज़ाम से नीलम कोठारी ने फिल्मो में कदम रखा. जिस फिल्म के बाद वह गोविंदा को अपना मानने लगी थी. पर उस समय गोविंदा विवाहित होने के कारन नीलम का प्यार पूरा नहीं हो पाया.
8 . नीतू सिंह
रणबीर की मां नीतू ने ऋषि के साथ फिल्म खेल खेल मैं से इन्डस्ट्रिन कदम बढ़ाया था. जिस फिल्म से दोनों इतने करीब आ गए की, दोनों ने साल 1980 शादी भी कर ली.
9 . रेखा
रेखा ने भी हिंदी सिनेमा में अमिताभ की फिल्म दो अनजाने से फिल्मो में लिड रोल के तौर पर काम मिलाना शुरू हुआ था. जिस फिल्म से ही रेखा बिग बी की हो चुकी थी. फिर भी उनकी प्रेम कहानी कभी पूरी नहीं हुई.
10 .मनीषा कोइराला
मनीषा ने अनिल की फिल्म 1942: अ लव स्टोरी से बॉलीवुड में कदन रखा. जिस फिल्म के बाद वह मन ही मन अनिल को खूब चाहने लगी थी. लेकिन दो बच्चो के पिता होने के कारन अनिल ज्यादा समय तक मनीषा को संभल नहीं पाए थे.
बॉलीवुड की जोड़ियों में से आपकी नजर सबसे ज्यादा अच्छी जोड़ी कौन सी हैं. कमेंट कर अपनी राय हमें जरूर बताएं।
अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो निचे दिए गए पिले बटन पर क्लिक करके हमें जरूर फॉलो करें। धन्यवाद !!

कोई टिप्पणी नहीं