टीवी सीरियल कि ये 10 जोड़ियां असल में है पति पत्नी, जानकर नहीं होगा यकीन
FILMI LIFE : आज तक आपने बॉलीवुड में कई शादीशुदा जोड़ियों को देखा होगा. जिन में से कुछ लोगों को आप जानते भी होंगे. लेकिन आज में आपको टीवी की उन 5 जोड़ियों के बारे में बताने जा रहा हूं. जो जिंदगी में पति पत्नी है.
1. शाहिल और ईशा
टीवी की मशहूर धारावाहिक सुहानी सी एक लड़की में काम करने वाले अभिनेता साहिल और ईशा दानैत असल जिंदगी में पति पत्नी है.
2. पुष्कर पंडित और पूजा
टीवी सीरियल तू मेरा हीरो के डायरेक्टर पुष्कर पंडित और उसी सीरियल में हीरोइन के तौर पर काम करने वाली पूजा ने उन से शादी की है.
3. नकुल और जानकी पारेख
टीवी की मशहूर धारावाहिक इश्कबाज में एक साथ काम कर चुके नकुल और जानकी पारेख असल जिंदगी में शादीशुदा है.
4. सुनील गौतम और नेहा नारंग
टीवी सीरियल ससुराल गेंदा फूल में हीरोइन के तौर पर काम कर चुकी नेहा नारायण ने टीवी अभिनेता सुनील गौतम के साथ शादी की थी. जिनका एक बेटा भी है.
5. वरुण और धन्या मोहन
टीवी धारावाहिक स्वरागिनी में काम कर चुके वरुण ने साल 2013 में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड और टीवी एक्ट्रेस धन्या मोहन के साथ शादी की है.
कमेंट कर अपनी राय हमें जरूर बताएं।
अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो निचे दिए गए पिले बटन पर क्लिक करके हमें जरूर फॉलो करें। धन्यवाद !!
Post a Comment