Header Ads

आज जिंदा नहीं हैं बॉलीवुड के ये 5 खान अभिनेता, जानकर होगा बड़ा दुःख

FILMI LIFE : वैसे तो आज कल बॉलीवुड में तीनो खान सलमान आमिर और शाहरुख़ खान का सिक्का चलता है. लेकिन पिछले कुछ महीनो से तीनो खान लगातार फ्लॉप होते जा रहे हैं. लेकिन इन तीनो के आलावा भी कई खान अभिनेता बॉलीवुड की दुनिया में मौजूद है. पर आज हम उन के बारे में नहीं बल्कि दूसरे 5 खान अभिनेताओं की बात करेंगे. जो आज इस दुनिया में जिंदा नहीं हैं.
1 . कादर खान
कादर खान ने अपने फ़िल्मी करियर के दौरान करीब 200 से ज्यादा फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग और कॉमेडी के जरिए इंडस्ट्रीज में अपना नाम बनाया था. जिनका निधन साल 2019 की 1 जनवरी को कनाडा में गंभीर बीमारी के चलते हो गया था.
2 . रज्जाक खान
रज्जाक खान अपनी एक्टिंग से कहीं ज्यादा वह अपने मजेदार लुक को लेकर काफी मशहूर थे. जिनकी उनकी कॉमेडी फिल्मो में दर्शकों को पेट पकड़ पकड़ कर हंसाने को मजबूर कर दे दी थी. जिनका निधन 1 जून 2016 को मुंबई दिल का दौरा पड़ने से हुआ था.
3 . फिरोज खान
गुजरे ज़माने में अपनी दमदार अदाकारी से लाखों दिलों पर राज करने वाले फ़िरोज़ खान का निधन 27 अप्रैल साल 2009 लांग कैंसर की वजह से हुआ था.
4 . मज़हर खान
शान, अंगार और गुलामी जैसी कई हिट फिल्मो में नजर आ चुके 80 और 90 के दशक के अभिनेता महाजर खान का अवसान 16 सितम्बर साल 1998 को किडनी फ़ैल हो जाने की वजह से हुआ था.
5 . अमजद खान
शोले जैसी शानदार फिल्म में गब्बर का लोकप्रिय किरदार निभा गए एक्टर अमजद खान का मृत्यु 27 जुलाई साल 1992 में हार्ट अटेक की वजह से हुआ था.
बॉलीवुड के इन दमदार कलाकारों में से किसी एक्टिंग आपको सबसे ज्यादा पसंद हैं. कमेंट कर अपनी राय हमें जरूर बताएं।
अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो निचे दिए गए पिले बटन पर क्लिक करके हमें जरूर फॉलो करें। धन्यवाद !!

कोई टिप्पणी नहीं