Header Ads

मनहूस साबित हुआ सुपरमैन का किरदार, जिसने किया यह रोल वह मर गया या बर्बाद हो गया

FILMI LIFE : पूरे विश्व के बच्चों, जवान और यहां तक की बुड्ढे लोगों को भी सुपरमैन का किरदार बेहद पसंद आया था और आज भी है. फिर भी आज कुछ फिल्मी सितारे इस किरदार को करने के लिए तैयार नहीं होता है. क्योंकि सुपरमैन को लेकर पहले यह अफवाह फैलाई गई थी की जिन जिन लोगों ने सुपरमैन का किरदार निभाया वह हर एक्टर बर्बाद हो गया या मर गया. तो आइए विस्तार से जानते हैं के इस किरदार को निभाने वाले अफसरों के साथ आखिर असल जिंदगी में क्या हुआ. जिसे जानकर आप भी सुपरमैन के किरदार को मनहूस कहोगे.
1. कर्क एलेन
साल 1948 में सुपरमैन को लेकर एक फिल्म बनी थी. जिस फिल्म में कर्क एलेन नाम के एक अभिनेता ने उनका किरदार निभाया था. हालांकि उस फिल्म के बाद अभिनेता को कोई काम देने को तैयार नहीं था. जिस बात का उल्लेख उन्होंने अपनी एक किताब में किया था.
2. ज्योर्ज रीव्स
दूसरी एक फिल्म में ज्योर्ज रीव्स नाम के अभिनेता ने सुपरमैन का किरदार निभाया था. जिस फिल्म की रिलीज के बाद उस एक्टर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी.
3. क्रिस्टोफर रीव्स
क्रिस्टोफर रीव्स नाम के इस एक्टर ने फिल्मों में नहीं बल्कि एक सीरियल में सुपरमैन का किरदार निभाया था. जिस किरदार को निभाने के बाद घुड़सवारी के दौरान घोड़े से गिरकर उनकी मौत हो गई
4. बेंडन रुथ
सुपरमैन का किरदार निभाने वाला चौथा आदमी बेंडन रुथ की पत्नी का बिना किसी धूम्रपान के फेंफड़ों कैंसर होकर उनका निधन हो गया.
सुपरमैन के इस किरदार को लेकर आपका क्या कहना है. कमेंट कर अपनी राय हमें जरूर बताएं।
अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो निचे दिए गए पिले बटन पर क्लिक करके हमें जरूर फॉलो करें। धन्यवाद !!

कोई टिप्पणी नहीं