बॉलीवुड के इन 5 अभिनेताओं की प्रेम कहानी किसी फिल्म से कम नहीं रही
FILMI LIFE : बॉलीवुड में कई अभिनेताओं ने प्यार करने के बाद शादी की तो कुछ अभिनेताओं ने शादी करने के बाद अपनी पत्नी से प्यार किया. लेकिन आज बॉलीवुड के उन पांच अभिनेताओं के बारे में चर्चा करेंगे. जिनकी प्रेम कहानी किसी फिल्म से कम नहीं रही.
1. सैफ अली खान
एक साथ फिल्मों में काम करते करते किसी फिल्म की कहानी की तरह सैफ अली खान और अमृता सिंह के बीच प्यार का परवान चढ़ा था. जिसके बाद उन्होंने अपने परिवार और हजारों दीवानों से छुपकर शादी कर ली. शादी के बाद दोनों बेटी सारा और बेटा इब्राहिम के माता पिता बने. लेकिन जब सैफ अली खान ने उनसे शादी की थी तब वह इंडस्ट्रीज में संघर्ष कर रहे थे. जबकि उसी समय अमृता सिंह का फिल्मी कैरियर बहुत ही अच्छा चल रहा था. लेकिन शादी और बच्चों की मां बनने के बाद उन्होंने फिल्मों में काम ना करने का फैसला लिया. हालांकि समय के चलते सर की फिल्में धीरे धीरे ब्लॉक होने लगी. जिस वजह से ही दोनों में हर दिन कई तरह के अनबन होने लगे. जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे से तलाक लेने का फैसला भी कर लिया. जिसके बाद सैफ अली खान का नाम रोजा नाम की एक मॉडल के साथ काफी समय तक जुड़ा रहा. जिसके बाद उनकी जिंदगी में करीना ने एंट्री मारी. कई फिल्मों में एक साथ काम करने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया. और आज दोनों एक बेटे तैमूर के मातापिता भी है.
2. शाहरुख खान की प्रेम कहानी
दिल्ली का वो स्कूल ज़ीस स्कूल से शाहरुख खान ने करीब 9 साल तक गौरी को फॉलो किया था. उस समय शाहरुख खान 12वीं के स्टूडेंट से तो गौरी 9 वीं कक्षा की स्टूडेंट थी. कहा जाता है कि, शाहरुख खान ने गौरी के घर के आस-पास जाकर छोटे बच्चों को ट्यूशन देना शुरू किया था. बस यही बात गौरी को शाहरुख खान की अच्छी लगी. जिसके बाद दोनों की कई मुलाकात हुई. और उन्हीं मुलाकातों में शाहरुख और गौरी एक दूसरे को अपना दिल दे बैठे. जिसके बाद दोनों की शादी की खबर दोनों के परिवार को भी हो गई. लेकिन गौरी के पिता शाहरुख खान के गैरजात होने के होने के कारण नहीं माने. लेकिन गौरी तो शाहरुख खान को अपना सब कुछ मान चुकी थी. जिस समय प्यार के चक्कर में शाहरुख खान ने अपनी पढ़ाई तक छोड़ दी. जो कभी अपने स्कूल के स्टेज पर छोटी मोटी भूमिका निभाया करते थे. जिसके बाद उन्होंने तय किया कि वह मुंबई जाकर फिल्मों में काम करेंगे. जिन्होंने अपने साथ गोरी और सिर्फ 10 हजार रुपये लेकर मुंबई आए. जिसके बाद शाहरुख खान ने साल 1991 में जून के महीने में अपनी पहली फिल्म दीवाने की शूटिंग की और उसकी साल अक्टूबर में उन्होंने गोरी से शादी कर ली.
3. बॉबी देओल
बॉबी देओल की प्रेम कहानी उनकी पहली फिल्म बरसात की रिलीज के बाद शुरू हुई थी. एक बार वह अपने कुछ दोस्तों के साथ रेस्टोरेंट में कॉफी पीने गए थे. जहां उनके सामने वाली टेबल पर तान्या नाम की लड़की सहेलियों के साथ गप्पे लड़ा रही थी. ठीक उसी समय बॉबी की नजर उस लड़की पर पड़ी. इसे देखते ही बॉबी को वह लड़की इतनी पसंद आ गई कि बात ही मत पूछो. इसके बाद तुरंत ही बॉबी देओल उस लड़की को फॉलो करते रहे और उनका अता पता भी ढूंढ लिया. बता दें कि वह लड़की एक फाइनेंस कंपनी के मैनेजर देव आहूजा की बेटी तानिया आहूजा थी. इसके बाद कई मशक्कत के बाद बॉबी को तान्या का नंबर मिला. जिसके बाद दोनों में धीरे धीरे बातें होने लगी और मुलाकातें भी. जिसके बाद दोनों एक दूसरे से बेपनाह मोहब्बत करने लगे. जिसके बाद जिस होटल में बॉबी ने पहली बार तभी आपको देखा था उस होटल में ले जाकर उन्हें पहली बार शादी के लिए उसे प्रपोज किया. बॉबी को इस तरह देखते ही तानिया ने तुरंत उनका प्रपोजल एक्सेप्ट कर लिया. जिसके बाद तो पट मंगनी पट ब्याह.
4. अनिल कपूर
80 के दशक में फिल्मी करियर शुरू करने से पहले अनिल कपूर के कई तरह के संघर्ष किए. उन दिनों सुनीता एक मशहूर और सफल मॉडल हुआ करती थी. अनिल कपूर की दुख भरी कहानी सुनकर सुनीता ने अनिल की मदद करने का फैसला किया. जिसके बाद सुनीता खुद सामने से अनिल को मिलने गई थी. जिसके बाद सुनीता उन्हें कई तरह की मदद करती गई. समय पर बस के किराए की भी पैसे नहीं थे. जिसके बाद उनकी मदद के चलते अनिल कपूर की फिल्मों की दुनिया में खूब मेहनत की. और अपने बलबूते पर खड़े हो गए. जिसके बाद उन्होंने सुनीता के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था.
5. गोविंदा
एक समय था जब गोविंदा के मामा बॉलीवुड फिल्मों के जाने-माने फिल्म प्रोडूसर थे. उस वक्त गोविंदा का उनके मामा के घर आना जाना काफी रहता है था. उस घर में उनके मामा मामी के अलावा और लड़की भी रहती थी. लड़की और कोई नहीं बल्कि उनकी उनकी मामा की साली सुनीता थी. मामा के घर आते जाते समय सुनीता और गोविंदा के बीच काफी अच्छी दोस्ती हो गई थी. जिनकी ये दोस्ती बहुत कम समय में प्यार में बदल गई. जिस बात का पता उनके मामा को चला. तो उन्होंने इस बात की खबर उनके पिता अरुण को दी. उनके मामा चाहते थे कि गोविंदा उनकी साली सुनीता से शादी कर ले. जिस बात की इजाजत उनके पिता अरुण द्वारा भी मिल गई. इसके बाद गोविंदा के मामा ने दोनों की शादी करवा दी.
बॉलीवुड की इन पांच अभिनेताओं की प्रेम कहानियों में से किस की कहानी आपको फिल्मी कहानी जैसी लगी. कमेंट कर अपनी राय हमें जरूर बताएं।
अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो निचे दिए गए पिले बटन पर क्लिक करके हमें जरूर फॉलो करें। धन्यवाद !!
Post a Comment