ये है बॉलीवुड फिल्मों के 5 सबसे बेकार सीन, सब को याद करके हंसी जरूर आएगी
FILMI LIFE : एक समय था जब हिंदी फिल्म सिनेमा जगत में एक से बढ़कर एक अच्छी और बेहतरीन क्लासिकल फिल्में बनती थी. 1950 के दौर में बनी मदर इंडिया, प्यासा और कागज के फूल जैसी फिल्में आज तक दर्शक नहीं भूल पाए हैं. लेकिन 70 के दशक के बाद हर 10 फिल्मों में से सबसे ज्यादा फिल्में बकवास होती है. जिन फिल्मों में हर बार की तरह एक जैसे ही बेकार दृश्य लिए जाते हैं. ऐसे में आज हम आपको बॉलीवुड फिल्मों के उन 5 सीन के बारे में बताने जा रहे हैं. जो सबसे बेकार दृश्य है.
1. गांव की हरियाली में प्रेमी जोड़े का मिलना
आपने कई फिल्मों में इस तरह के कई सीन देखे होंगे. इसमें फिल्म के हीरो हीरोइन गांव में लहराती हुई हरियाली के बीच रोमांस करते हैं.
2. बेतू के चरित्र वाले सीन
इस तरह के कई बेतुके चरित्र वाले सीन अपने आई फिल्म में देखे ही होंगे. सच कहूं तो फिल्मों में समलैंगिक किरदार दिखाना ही बेकार है.
3. आइटम सोंग के टुकड़े टुकड़े
आजकल की फिल्मों में जो सबसे ज्यादा आइटम सांग ही देखने को मिलता है. हालांकि उस गाने को फिल्म के साथ कोई लेना देना नहीं होता फिर भी ऐसा होता है. जैसे रणबीर की फिल्म रॉय में चिट्टियां कलाइयां क्यों डाली गई होगी.
4. गुरुत्वाकर्षण बल का खौफनाक उपयोग
वैसे तो कई फिल्मों में आपने गाड़ियों को उड़ते हुए देखा ही होगा. सबसे ज्यादा अजय देवगन की फिल्मों में ही ऐसा देखने को मिलता है.
5 . जलेबी वाला लव
फिल्म के नाम से ही पता चल जाता हैं की, फिल्म के हीरो हीरोइन अपना घर छोड़कर कही भी रोमांस करने के लिए तैयार हो जाते हैं. ऐसा अक्सर कई फिल्मो में आज भी दिखाया जाता हैं. फिल्मो में ऐसा कब तक चलेगा भाई.
क्या आपको नहीं लगता कि बार-बार दोहराए जाने वाले ये फ़िल्मी बंद हो जाना चाहिए और दर्शकों को कुछ नया दिखाया जाए. इस बारे में आप कमेंट करके अपनी राय जरूर दें.
अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो निचे दिए गए पिले बटन पर क्लिक करके हमें जरूर फॉलो करें। धन्यवाद !!
Post a Comment