Header Ads

एक्शन और फाइट के मामले में सबके बॉस है बॉलीवुड के ये 5 अभिनेता, चौथा है सबका गुरु

FILMI LIFE : एक्शन और फाइट फिल्मों में हर कोई अभिनेता आसानी से कर लेता है. ऐसी एक्शन और फाइट करते हुए दर्शक बॉलीवुड सितारों को बेहद पसंद करते है. लेकिन क्या आपको पता है कि, यह एक्शन और फाइट फिल्मों में नकली होती है. जिन नकली एक्शन और फाइट का सहारा कुछ फिल्मी सितारे लेते हैं. लेकिन आज हम आपको बॉलीवुड के उन पांच अभिनेताओं के बारे में बताने जा रहे हैं. जो अपनी फिल्मों में असली वाला एक्शन और असली वाली फाइट करते हैं. जिन्हें फाइट और एक्शन का बॉस कहना भी गलत नहीं होगा.
1. अक्षय कुमार
अक्षय कुमार को बॉलीवुड का खिलाड़ी कुमारी हुई नहीं कहा जाता है. जो अपनी फिल्मों में असली वाला स्टंट कर के दिखाते हैं. अब तक उन्होंने कई फिल्मों में ऐसे असली वाले असली और असली फाइट की है. जिन्होंने अपनी फिल्म खिलाड़ी 420 में खतरनाक और जानलेवा एक्शन सीन किया था.
2. टाइगर श्रॉफ
अपनी दमदार बॉडी को लेकर चर्चा में रहने वाले टाइगर श्रॉफ ने भी अपनी फिल्म बागी और बागी2 में एक से बढ़कर एक खतरनाक और असली वाले सीन किए थे. जो फिल्मों के बाहर भी असल जिंदगी में ऐसे जानलेवा स्टंट करते नजर आते हैं.
3. विद्युत जमवाल
मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग लेने के बाद उन्हें उस काम के लिए किताब भी मिल चुका है. सिर्फ इतना ही नहीं वह दुनिया की सबसे धुआंधार मार्शल आर्ट की लिस्ट में शामिल है. जिन्होंने अपनी फिल्म कमांडो में एक से बढ़कर एक बेहतरीन और खतरनाक स्टंट और फाइट किए थे.
4. जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम भी बॉलीवुड फिल्मों में अपनी दमदार एक्शन के लिए जाने जाते हैं. जिन्होंने अपनी फिल्म फोर्स में करीब 125 किलो की एक वजनदार बाइक को अपने कंधों पर उठा लिया था. सिर्फ इतना ही नहीं वह अपनी फिल्मों में असली वाले जानलेवा स्टंट करते भी नजर आते हैं.
5. ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन भी अपनी अब तक की कई फिल्मों में कूद खतरनाक स्टंट और विलेन के साथ फाइट कर चुके हैं.
बॉलीवुड के पांच अभिनेताओं में से आपकी राय में सबसे बढ़िया फाइटिंग और एक्शन कौन करता है. कमेंट कर अपनी राय हमें जरूर बताएं।
अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो निचे दिए गए पिले बटन पर क्लिक करके हमें जरूर फॉलो करें। धन्यवाद !!

कोई टिप्पणी नहीं