ये है बॉलीवुड की अब तक सबसे कामयाब 25 फ़िल्में, जानिए सबसे ज्यादा किस सितारें की
FILMI LIFE : बॉलीवुड फिल्मो का एक बड़ा अपना इतिहास रहा है. जिन फिल्मो में आज भी आपको एक से बढाकर एक रोचक कहानीया देखने को मिल जाएगी. आपको पता होगा की, सबसे पहले भारत में बनाने वाली पहली फिल्म थी राजा हरिशचंद्र. जो फिल्म साल 1913 में बनाई गई थी.
उस फिल्म के बाद अब तक कई साडी फिल्में सिल्वर स्क्रीन पर रही हैं. जिन में से कुछ फिल्मे जमाना आज तक नहीं भूल पाया हैं. लेकिन आज हम आपको बीते 100 साल की ऐसी 25 फिल्मों के बारे में जो फिल्मे लोगों के दिलों दिमाग में अपना मुकाम बनाने में तो कामयाब रही हैं. जिसे बॉलीवुड इतिहास की सबसे कामयाब फिल्मे भी कहा जाता हैं.

1.दो बीघा जमीन

2. प्यासा

3. मदर इंडिया

4. मुगल-ए-आजम

5. वक्त

6. गाइड

7. पाकीजा

8. बॉबी - 1973

9. गरम हवा - 1945

10. शोले - 1975

11. आंधी

12. गोलमाल - 1979

13. मासूम -

14. सारांश

15. कयामत से कयामत तक

16. बैंडिट क्वीन - 1994

17. हम आपके हैं कौन

18. दिल चाहता है

19 . दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे

20 लगान

21. स्वदेश

22. द लंचबॉक्स

23. क्वीन

24. साहब बीबी और गुलाम - 1962

25. जाने भी दो यारो - 1983
ऐसी कई फिल्मे अब तक इंडस्ट्रीज में सबसे ज्यादा पसंद की गई फिल्मे हैं. जिन्हे लोग आज भी देखना पसंद करते हैं.
इन 25 फिल्मो में से आपकी पसंदीदी फिल्म कौन सी हैं. कमेंट कर अपनी राय हमें जरूर बताएं।
अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो निचे दिए गए पिले बटन पर क्लिक करके हमें जरूर फॉलो करें। धन्यवाद !!
Post a Comment