Header Ads

ये है अब तक के सबसे खराब तरीके से बनाए गए बॉलीवुड फिल्मों के 6 सबसे बेकार पोस्टर

FILMI LIFE : अक्सर बॉलीवुड फिल्मों में आपने देखा होगा कि, ज्यादातर फिल्म मेकर अपनी फिल्म का पोस्टर किसी बाहरी देशों की फिल्मों से चुराते हैं. और ऐसा एक बार नहीं बल्कि अब तक कई बार हो चुका है. ऐसे में आज मैं आपको अब तक की सबसे खराब तरीके से बनाए गए बॉलीवुड फिल्मों के 6 पोस्टर के बारे में चर्चा करूंगा. जिसे देखकर आपको यह पोस्टर सबसे बेकर लगेंगे.

Third party image reference

Third party image reference
1. पुरानी एजेंट विनोद
70 के दशक में आई महिंद्रा संतों की फिल्म एजेंट विनोद के इस पोस्टर को देख कर लगता है कि, उस दौर में यह फिल्म इंग्लिश में बनी थी. कम से कम फिल्ममेकर अपने पोस्टर में कुछ बदलाव तो कर देते.

Third party image reference
2. फौलादी मुक्का
रजनीकांत की फिल्म फौलादी मुक्का के पोस्टर को देखकर लगता है कि, मुक्का तो दूर की बात है बल्कि उनकी खुद की हीरोइन अपने ही फिल्म के पोस्टर में लाते मार रही है.

Third party image reference
3. साइड इफेक्ट
इसी दौर में आई फिल्म शादी के साइड इफेक्ट के इस पोस्टर को देखकर आपको लगता है कि शादी के बाद कोई पुरुष गर्भ धारण कर सकता हो.

Third party image reference
4. मेरा रक्षक बकरा
इस फिल्म के पोस्टर को देख कर आपको लगता है कि कोई बकरा किसी का रक्षक हो.

Third party image reference
5. जंजीर
अमिताभ बच्चन की फिल्म जंजीर का यह पोस्टर भला ऐसा कैसे हो सकता है. पोस्टर में गौर करने वाली बात यह है कि, जया भादुड़ी का नाम अमिताभ बच्चन से ऊपर है.

Third party image reference
6. अनमोल मोती
इस फिल्म के पोस्टर को देख कर लगता है कि, हॉरर फिल्म के नाम पर फिल्ममेकर यह दर्शकों को क्या दिखाना चाहते हैं.
इन 6 फिल्मों का कौन सा पोस्टर आपको सबसे बेकार लगा. कमेंट कर अपनी राय हमें जरूर बताएं।
अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो निचे दिए गए पिले बटन पर क्लिक करके हमें जरूर फॉलो करें। धन्यवाद !!

कोई टिप्पणी नहीं