बॉलीवुड के ये 10 कलाकार है एक दूसरे की समधी, चौथे को पक्का नहीं जानते होंगे आप
FILMI LIFE : आज बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने बॉलीवुड में काम करने वाले कलाकारों से शादी की है. ऐसे में आज हम आपको बॉलीवुड के उन 10 कलाकारों के बारे में बताने जा रहे हैं. जो असल में एक दूसरे के समधी हैं.
राकेश रोशन और संजय खान दोनों ही अपने दौर के बेहतरीन कलाकार रह चुके हैं. शायद आपको पता नहीं होगा कि, राकेश के बेटे रितिक रोशन ने 2000 में संजय खान की बेटी सुजैन खान से शादी की थी. हालांकि यह सारी अब टूट गई है. लेकिन एक समय में राकेश और संजय एक दूसरे के समधी रहे हैं.
करीना और करिश्मा के पिता रणधीर कपूर एक जमाने के हैंडसम हीरो रहे हैं. ठीक उसी दौर में सैफ अली खान की मां शर्मिला टैगोर की हिंदी सिनेमा जगत की खूबसूरत अदाकारा रही है. शर्मिला के बेटे सैफ अली खान ने साल 2012 में रणधीर कपूर की बेटी करीना कपूर के साथ शादी की थी. जिस रिश्ते से शर्मिला और रणधीर एक दूसरे के समधी हुए.
अरविंद जोशी बॉलीवुड के कॉमेडी अभिनेता शरमन जोशी के पिता है. जिन्होंने ठिकाना, नाम, अब तो आजा साजन मेरे जैसी कई फिल्मों में काम किया. जिनके बेटे शरमन ने प्रेम चोपड़ा की बेटी प्रेरणा चोपड़ा से शादी की है. जिस रिश्ते से अरविंद जोशी और प्रेम चोपड़ा एक दूसरे के समधी हुए.
रानी मुखर्जी के पिता का नाम राम मुखर्जी है. जिन्होंने गुजरे ज़माने में फिल्म प्रोड्यूसर, फिल्म डायरेक्टर और स्क्रीन्राइटर के तौर पर काम किया. बता दें कि, रानी ने फिल्मों के जाने-माने फिल्म प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा संग साल 2014 में विवाह रचाया था. जिनके पिता यश चोपड़ा भी फिल्मों के जाने-माने निर्देशक रह चुके हैं.
गुजरे दौर के रोमांटिक हीरो रहे मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाक्षय ने साल 2018 में अभिनेत्री शीला डेविड की बेटी मदालसा के साथ सात फेरे लिए थे.
बॉलीवुड के इन पांच समधियों में से किसे नहीं जानते थी. कमेंट कर अपनी राय हमें जरूर बताएं।
अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो निचे दिए गए पिले बटन पर क्लिक करके हमें जरूर फॉलो करें। धन्यवाद !!
Post a Comment