Header Ads

फाइव स्टार लाइव छोड़कर घाघरा-कमीज पहनकर गोबर थापती नजर आई बॉलीवुड ये 2 अभिनेत्रियां

FILMI LIFE : बॉलीवुड की 2 खूबसूरत अभिनेत्रियां ग्लैमरस और  फाइव स्टार जिंदगी छोड़ कर इन दिनों गोबर के उपले थापती नजर आई है.  जिन की यह तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. 

दरअसल हम जिस दो अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं उनका नाम तापसी पन्नू और भूमि पेडणेकर है.  दोनों की फिल्म  सांड की आंख की शूटिंग  यूपी के एक गांव में चल रही है.  जहां से उनकी गांव की ढेढ  महिलाओं के गेट अप में  गोबर के उपले थापते  हुए  उनकी कुछ तस्वीरें  फिल्म के सेट से  लिक हो गई है.

अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म  सांड की आप की शूटिंग  यूपी के छोटे-छोटे गांव में की जा रही है.  फिल्म की कहानी उत्तर प्रदेश की एक महिला शूटर चंद्रो और प्रकाशी तोमर पर आधारित बताई जा रही है.  फिल्म में उन दोनों का  किरदार  भूमि और तापसी निभा रही है.

घाघरा कमीज पहने और  हाथों में रिवाल्वर लिए  तापसी  और भूमि पेडणेकर की यह तस्वीरें लुक सोशल मीडिया पर बेहद पसंद कर रहे हैं.

 भूमि और  तापसी का यह लुक आपको कैसा लगा. कमेंट कर अपनी राय हमें जरूर बताएं।

अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो निचे दिए गए पिले बटन पर क्लिक करके हमें जरूर फॉलो करें। धन्यवाद !!

कोई टिप्पणी नहीं