Header Ads

पहले से दो-दो बच्चों के बाप से शादी की इन 5 अभिनेत्रियों ने, चौथी ने 4 बच्चों के पिता से

FILMI LIFE : आज बॉलीवुड में कई अभिनेता और अभिनेत्री है. जिन्होंने एक से अधिक बार शादियों की है. जिनमें से कुछ सितारे तो एक या दो बच्चों के पिता भी बन गए थे फिर भी उन्होंने दोबारा शादी रचाई. ऐसे में आज हम आपको बॉलीवुड की उन पांच शादीशुदा अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं. जिन्होंने पहले से ही दो दो बच्चों के पिता से शादी रचाई थी.
1. श्रीदेवी
बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस श्रीदेवी आज हमारे बीच नहीं रही है. लेकिन एक जमाने में श्रीदेवी ने पहले से शादीशुदा और दो बच्चों के पिता बोनी कपूर के साथ शादी की थी. बोनी कपूर ने सबसे पहले साल 1983 में अपनी दोस्त मोना शौरी से शादी की थी. जीस शादीशुदा जीवन के दौरान बोनी कपूर एक बेटे अर्जुन कपूर और बेटी अंशुला के पिता बने थे.
2. करीना कपूर
बॉलीवुड की बेबो कहे जाने वाली खूबसूरत अदाकारा करीना कपूर ने 16 अक्टूबर साल 2012 में अभिनेता सैफ अली खान के साथ शादी की थी. लेकिन करीना से शादी करने से पहले सैफ ने साल 1991 में अभिनेत्री अमृता सिंह के साथ सात फेरे लिए थे. अमृता से सैफ अली खान बेटी सारा और बेटे इब्राहिम के पिता बने थे. और करीना से शादी के बाद सैफ दोबारा बेटे तैमूर के पिता बने.
3. करिश्मा कपूर
90 के दशक की सबसे खूबसूरत अदाकारा करिश्मा कपूर ने बिजनेसमैन संजय कपूर के साथ साल 2003 में शादी की थी. लेकिन आपको बता दें कि, आज भले ही करिश्मा उनसे जुदा हो गई हो लेकिन करिश्मा से शादी करने से पहले संजय कपूर शादीशुदा होने के साथ-साथ दो बच्चों के पिता भी थे.
4. हेमा मालिनी
गुजरे जमाने के एक्टर धर्मेंद्र ने साल 1954 में अपनी दोस्त प्रकाश कौर के साथ पहली शादी की थी. जी शादीशुदा जीवन के दौरान धर्मेंद्र बेटे सनी बॉबी और बेटियां अजीता और विजेता के पिता बने. उस दौर में एक साथ काम करते करते हेमा और धर्मेंद्र के बीच प्यार हुआ. इसके बाद पहले से शादीशुदा और 4 बच्चों के पिता बने धर्मेंद्र की हेमा मालिनी शादी रचाई.
5. नदीरा
80 के दशक की सबसे खूबसूरत अदाकारा नदी रानी 1975 में अभिनेता राज बब्बर के साथ शादी रचाई थी. राज बब्बर ने सन 1986 में अभिनेत्री स्मिता पाटिल के साथ शादी की थी. जिससे वह दो बेटे प्रतीक और आर्य के पिता बने. हालांकि स्मिता के निधन के बाद राज बब्बर ने नदिरा से विवाह किया था.
दो दो बच्चों के पिता से शादी करने वाली बॉलीवुड की 5 अभिनेत्रियों के बारे में आपका क्या कहना है. कमेंट कर अपनी राय हमें जरूर बताएं।
अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो निचे दिए गए पिले बटन पर क्लिक करके हमें जरूर फॉलो करें। धन्यवाद !!

कोई टिप्पणी नहीं