Header Ads

वास्तविक जीवन में विवाहित होने के बावजूद अपनी हीरोइन को दिल दे बैठे टीवी के ये 5 अभिनेता



FILMI LIFE : बॉलीवुड की तरह  टीवी इंडस्ट्रीज में भी आजकल  अफेयर, ब्रेकअप, शादी और तलाक की खबरें  हर दिन सुनने को मिलती है। ऐसे में आज हम आपको टीवी इंडस्ट्रीज के उन पांच शादीशुदा कलाकारों के बारे में चर्चा करेंगे।  जो पहले से  विवाहित होने के बावजूद अपनी हीरोइन को दिल दे बैठे थे।

1।  करण वोहरा
करण बोहरा ने  साल 2006 में तीजय सिद्धू से विवाह किया था।  लेकिन अपनी सीरियल जिंदगी की महक की शूटिंग के दौरान करण अपनी को-स्टार रही  एक्ट्रेस  समीक्षा जयसवाल से  प्यार कर बैठे थे।

2।  बरुण सोबती
टीवी के जाने माने अभिनेता वरुण सोबती रे साल  2010 में  पशमीन मनचंदा से शादी रचाई थी।  हालांकि शादीशुदा होने के बावजूद  अपनी सीरियल इस प्यार को मैं क्या नाम दूं के शूटिंग के दौरान  अपनी हीरोइन सनाया ईरानी से  मोहब्बत कर बैठे थे।

3।  करण सिंह ग्रोवर
साल 2008 में श्रद्धा निगम के साथ शादी करने वाले अभिनेता करण सिंह  शादीशुदा होने के बावजूद अपनी ह  कलाकार   जेनिफर विंगेट को  चाहने लगे और साल 2009 में  अपनी पहली पत्नी को तलाक देकर  साल 2012 में जेनिफर से शादी कर ली।  हालांकि जेनिफर से भी  उनकी ये दूसरी शादी भी नहीं टिक पाई।  जिसके बाद साल 2014 में जेनिफर को तलाक देकर साल 2016 में बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु के साथ करने तीसरी शादी कर ली।

4।  करण पटेल
 टीवी धारावाहिक है मोहब्बतें से लोकप्रियता पाने वाले अभिनेता करण पटेल ने  साल 2015 में  अंकिता भार्गवा से शादी की थी। शादी के बाद भी  करण पटेल अपनी को-स्टार काम्या पंजाबी के साथ रिलेशन में रहे।

5।  नंदीश संधू
उत्तरण जैसी फेमस सीरियल में नजर आ चुके  अभिनेता नंदीश संधू  ने साल 2012 में टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई के साथ सात फेरे लिए।  वास्तविक जीवन में विवाहित होने के बावजूद नंदीश संधू अंकिता शोरी को  प्यार करने लगे।  जिसके बाद साल 2016 में उन्होंने अपनी पत्नी रश्मि को तलाक दे दिया।


टीवी इंडस्ट्रीज के इन पांच कलाकारों के बारे में आपका क्या कहना है। कमेंट कर अपनी राय हमें जरूर बताएं।

कोई टिप्पणी नहीं