Header Ads

पत्नी को तलाक देने के बाद खुले सांड की तरह अपनी GF को लेकर घूमते है ये 4 अभिनेता

FILMI LIFE : बॉलीवुड में अब तक कई अभिनेताओं और अभिनेत्रियां अपने पहले पार्टनर को तलाक दे चुके हैं. जिनमें से कुछ सितारों ने दोबारा शादी भी कर ली है तो कुछ सितारे आज अपने अफेयर को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं. ऐसे में आज हम आपको बॉलीवुड 4 कलाकारों की बात करेंगे. जो अपनी पत्नी को तलाक देकर आज खुले सांड की तरह अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर आए दिन नजर आते हैं.
1. अरबाज खान
साल 1998 में बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और बोल्ड अदाकारा मलाइका अरोड़ा संग शादी करने वाले अरबाज खान ने एक बेटे के जन्म के बाद साल 2017 में उनसे तलाक ले लिया था. जिसके बाद से वह विदेशी मॉडल जॉर्जिया को पिछले कुछ समय से डेट करते आ रहे हैं. जो आए दिन बिना किसी की परवाह किए एक दूसरे का हाथ था में नजर आते रहते हैं.
2. अर्जुन रामपाल
अर्जुन रामपाल ने भी 1998 में मॉडल मेहर जैसिया के साथ सात फेरे लिए थी. हालांकि दो बेटियों के पिता होने के बावजूद पिछले साल अर्जुन ने अपनी पत्नी से तलाक ले लिया था. जिसके बाद से वह विदेशी मॉडल ग्रैबिया को डेट कर रहे हैं. जो आए दिन कभी कॉफी शॉप तो कभी डिनर डेट पर एक दूसरे के साथ नजर आते रहते हैं.
3. फरहान अख्तर
फरहान अख्तर ने साल 2002 में मॉडल अधुना भवानी से शादी की थी. शादी के बाद फरहान और अधुना दो बेटे की माता पिता बने. हालांकि बच्चों के जन्म के बाद किसी वजह से फरहा ने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया. जिस दिन बाद से वह अभिनेत्री शिबानी डांडेकर को डेट कर रहे है. जो आए दिन कभी एयरपोर्ट पर तो कभी रेस्टोरेंट के बाहर नजर आते रहते हैं.
4. अनुराग कश्यप
बॉलीवुड के जाने-माने और फेमस फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने साल 2003 में आरती बजाज से शादी की और शादी के 6 साल बाद उन्हें तलाक देकर साल 2011 में अभिनेत्री कल्की कोचलीन के साथ दूसरा विवाह रचाया. हालांकि यह शादी भी साल 2015 में टूट गई. जिसके बाद अनुराग कश्यप शुभरा शेट्टी नाम की एक लड़की को डेट करते आ रहे हैं.
बॉलीवुड के इन 4 कलाकारों के बारे में आपका क्या कहना है. कमेंट कर अपनी राय हमें जरूर बताएं।
अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो निचे दिए गए पिले बटन पर क्लिक करके हमें जरूर फॉलो करें। धन्यवाद !!

कोई टिप्पणी नहीं