बॉलीवुड की इन 3 अभिनेत्रियों के साथ एक ही फिल्म में एक साथ रोमांस करेंगे टाइगर श्रॉफ
FILMI LIFE : बॉलीवुड के एक्शन किंग कहे जाने वाले अभिनेता टाइगर श्रॉफ की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 बनकर अब रिलीज होने को तैयार है. यह फिल्म पुनीत मल्होत्रा द्वारा निर्देशित इंडियन ड्रामा कॉमेडी फिल्म है. जिस फिल्म को लेकर पिछले कुछ महीनों से अभिनेता टाइगर श्रॉफ काफी चर्चा में बने हुए हैं. बता दें कि, उनकी आने वाली फिल्म की शूटिंग अब खत्म हो गई है.
इस फिल्म में 3 अभिनेत्रियों के साथ एक साथ रोमांस करेंगे टाइगर
जानकारी के मुताबिक इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ तारा सुतारिया और अनन्या पांडे का नाम पहले से ही जुड़ा था. इस फिल्म से दोनों ही अभिनेत्री बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. लेकिन अब खबर आ रही है कि, इस फिल्म के द हुकअप सॉन्ग गाने में टाइगर श्रॉफ के साथ तारा सुतारिया और अनन्या पांडे के अलावा बॉलीवुड की सबसे कम उम्र वाली अभिनेत्री आलिया भट्ट भी रोमांस करती नजर आएगी. इसके अलावा फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा भी कैमियो कर रहे हैं.
इस सीरीज की पहली फिल्म से आलिया ने बॉलीवुड में रखा था कदम
2012 में रिलीज हुई फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर की यह दूसरी सीरीज फिल्म है. जिस पहली फिल्म से आलिया भट्ट ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. जिस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी नजर आई थी. जानकारी के लिए बता दें कि, टाइगर श्रॉफ की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 19 मई सन 2019 को रिलीज होने जा रही है. जिस फिल्म में एक साथ टाइगर श्रॉफ तीन तीन अभिनेत्रियों के साथ रोमांस करते दिखेंगे.
इन अभिनेत्रियों में से टाइगर श्रॉफ की जोड़ी किस अभिनेत्री के साथ जमेगी. कमेंट कर अपनी राय हमें जरूर बताएं।

Post a Comment