Header Ads

यकीन नहीं होगा इस दुनिया में जिंदा नहीं है सलमान खान के साथ काम करने वाले ये 5 कलाकार


FILMI LIFE : सलमान खान को  यूं ही बॉलीवुड का भाई जान नहीं कहा जाता.  उन्होंने अब तक कई फ़िल्मों सितारों की खूब मदद की है.  सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने तो कई सितारों को बॉलीवुड में भी लॉन्च किया है.  इसके साथ साथ  बॉलीवुड में ऐसे कई कम लोग होंगे  जिनके साथ सलमान खान ने  फिल्मी पर्दे पर काम ना किया हो.  ऐसे में आज हम आपको   सलमान खान के साथ काम कर चुके बॉलीवुड के उन 5 कलाकारों की बात करेंगे.  जो आज इस दुनिया में नहीं रहे.

1.  इंदर कुमार

सलमान खान के साथ फिल्म वांटेड में उनके दोस्त के किरदार में नजर आए अभिनेता इंदर कुमार का निधन  18 जुलाई साल 2017 को  उनके मुंबई स्थित  हार्ट अटैक की वजह से हुआ था.  बता दे की,  इंदर कुमार सलमान खान के सिर्फ सह अभिनेता ही नहीं बल्कि असल जिंदगी में उनके अच्छे दोस्त भी रहे.

2.  रीमा लागू

रीमा लागू को सलमान खान की  फिल्मी मां कहा जाता है.  क्योंकि कई फिल्मों में उन्होंने सल्लू की मां का बेहतरीन किरदार निभाया है.  हालांकि असल जीवन में भी सलमान खान की मां को अपनी मां से कहीं ज्यादा मानते थे.  18 मई साल 2017 को  मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से रीमा का निधन हुआ था.

3.  लक्ष्मीकांत बर्डे

सलमान खान की कई सुपरहिट फिल्मों में उनके ऑनस्क्रीन नौकर के किरदार में नजर आ चुके अभिनेता लक्ष्मीकांत बर्डे का निधन  दिसंबर 4 2017 को उनके मुंबई स्थित मकान में  किडनी फेल हो जाने की वजह से हो गया था.  बता दें कि,  रियल लाइफ में लक्ष्मीकांत बर्डे को  सलमान खान अपना बड़ा भाई मानते थे.

4.  नरेंद्र झा

साल 2018 में  रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म रेस 3 में उनके साथ काम कर चुके  नरेंद्र झा का  14 मार्च  साल 2018 को नासिक में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ था.  बता दें कि एक ही फिल्म में काम करने वाले सलमान और नरेंद्र  रेस 3 के सेट से  अच्छे दोस्त बन गए थे.

5.  ओम पुरी

सलमान खान की सुपरहिट फिल्म बजरंगी भाईजान में काम कर चुके अभिनेता जनवरी 17 साल 2017 को अंधेरी  स्थित उनके  आवास में हो गया.  सलमान खान के साथ उनकी लास्ट फिल्म ट्यूबलाइट को भी  वह देख नहीं पाए थे.

सलमान खान के साथ काम कर चुके इन अभिनेताओं में से किस की एक्टिंग आपको सबसे ज्यादा पसंद है. कमेंट कर अपनी राय हमें जरूर बताएं।


कोई टिप्पणी नहीं